*रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों ने की राय शुमारी*
रुड़की नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पर्यवेक्षकों ने राय शुमारी की है। इस अवसर पर पर्यवेक्षकों के रूप में पहुंचे सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर , राज्यमंत्री मधु भट्ट ,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली सभी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और उनकी राय ली गई।
इस मौके पर श्रीमती सरोज शिवा दो दर्जन समाजसेवी महिलाओं के साथ पार्टी कार्यालय जाकर रुड़की नगर निगम की मेयर सीट के लिए अपना आवेदन दिया श्रीमती सरोज शिवा पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुरेश शिवा की धर्मपत्नी है भारतीय जनता पार्टी की उभरती हुई वरिष्ठ कार्यकर्ता और समाजसेविका है उनका परिवार पिछले 25 सालों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा है रुड़की शहर की दलित जाति में उनकी अच्छी खासी पहचान है श्रीमती सरोज शिवा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार दलितों के लिए लोक कल्याणकारी नीति चला कर आगे बढ़ने का कार्य कर रही है श्रीमती सरोज शिवा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को पिछले काफी समय से लोगों को बीच जाकर उन्हें समझाने का कार्य कर रही है इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार रुड़की नगर निगम सीट पर बीजेपी का कमल खिलेगा और रुड़की का विकास होगा
इस अवसर पर सहसपुर भाजपा विधायक सहदेव पुंडीर ने बताया कि रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी ने विशेष रणनीति बनाई है। इस चुनाव में पार्टी का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि रुड़की नगर निगम से 35 महिला दावेदारो ने अपना आवेदन दिया है उन्होंने बताया कि वार्ड के प्रत्याशियों का आवेदन भी स्वीकार किया गया है उन्होंने बताया कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी ने विशेष प्रयास किए हैं। इसके अलावा, नगर के सर्वांगीण विकास के लिए भी पार्टी ने कई योजनाएं बनाई हैं।
इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता करते हुए कहा कि उम्मीदवारों का चयन स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय को ध्यान में रखकर किया जाएगा उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक टीम नगर निगम रुड़कीका पैनल बनाकर प्रदेश नेतृत्व को भेज देगी वहां से स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग के बाद सभी पार्षदों एवं मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी
इस प्रकार, रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि वे इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मेयर के आवेदन देने वालों में सोमा गुप्ता ,ममता शर्मा, वीना सिंह,पूजा नंदा,नीलम गौतम, नेहा सिंघल ,सावित्री मंगला, रेखा शर्मा, राखी शर्मा, रीमा बंसल, प्रतिभा गर्ग ,मेघा जैन,दीपा जैन, ममता राणा, चेतन कौशिक, रोमा सैनी, प्रियंका सैनी ,सीमा वर्मा मोनिका तोमर,संतोष अग्रवाल , अंजना चंदेल, रश्मि चौधरी, प्रतिभा , रेखा रानी ,शशि शर्मा, रश्मि पाल,हेमलता,आदि रहे,
राय शुमारी में भाग लेने वालों में पूर्व सांसद हरपाल साथी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, पवन तोमर, अजीत चौधरी, सुशील त्यागी , जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू सौरभ गुप्ता, प्रमोद चौधरी, मधुप त्यागी, नितिन गोयल, पंकज नंदा, विकास प्रजापति ,सुशील रावत,बीएल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर ,संजय त्यागी, दिनेश पवार,गौरव कौशिक, सुनील साहनी,धीरज पाल, भरत कपूर, प्रदीप त्यागी, सौरभ भूषण, सौरभ सिंघल,आदि उपस्थित रहे आज पूरे दिन भर भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी