*ढंडेरा मे निर्दलीय प्रत्याशी बबलू राणा ने किया चुनावी कार्यालय का उदघाटन,पूर्व सैनिकों की रही भारी भीड़*
ढंडेरा नगर पंचायत में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां भाजपा ने सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन रवि राणा को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बबलू राणा ने चुनाव मैदान में उत
रकर चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है।बबलू राणा ने अपने चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे ।खास बात यह रही कि बबलू राणा के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्वतीय मूल के लोग जिनमें पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी बबलू राणा ने कहा कि ढंडेरा नगर पंचायत विकास से काफी दूर है जहां पर बड़े पैमाने पर विकास कराने की आवश्यकता है।यहां की नुमाइंदगी करने वाले लोगों ने कभी भी इस कस्बे का भला नहीं किया यही कारण है आज भी यह क्षेत्र बदहाल बना हुआ है। बबलू राणा ने कहा कि अगर उन्हें यहां की जनता का समर्थन मिला तो विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।उन्होंने कहा कि ढडेरा में सबसे अधिक समस्या जल भराव और गंदगी की रही है अगर उन्हें मौका मिला तो वह सभी समस्याओं से निजात दिलाएंगे।महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को नगर पंचायत से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे ताकि वह अपना स्वयं का रोज़गार स्थापित कर सकें।उन्होंने कहा कि अब नगर पंचायत क्षेत्र की जनता भली भांति जान चुकी है कि उनका भला कौन कर सकता है।उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करना चाहते हैं कि एक बार सेवा का अवसर जरूर दें ताकि विकास के नए आयाम स्थापित हो सकें।इस अवसर पर महक राणा और उनके पति अतुल राणा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बबलू राणा,मोहन सिंह सामंत,गौर सिंह भंडारी,दयाल सिंह चौधरी,जगमोहन सिंह रावत,विजय सिंह बानी,सुरेंद्र सिंह पंवार,पुष्कर सिंह तोमर,ठाकुर सिंह बूगला, ओमेगा त्यागी राव असलम,राजेंद्र पंवार,अनुज शर्मा,सुधीर चक्की वाले, कार्यक्रम का संचालन बृजेश पुंडीर तथा अध्यक्षता गौर सिंह भंडारी ने की ।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी