*रूड़की–हरिद्वार मार्ग पर दी कैलाशा रिज़ॉर्ट एंड बैंकट हॉल का भव्य शुभारंभ, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान रहे मुख्य अतिथि*
*
रूड़की–हरिद्वार मार्ग स्थित दी कैलाशा रिज़ॉर्ट एंड बैंकट हॉल का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन करने के लिए मुज़फ्फरनगर के पूर्व भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान विशेष रूप से पहुंचे। रिज़ॉर्ट परिसर में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शहर की कई प्रमुख हस्तियां, गणमान्य लोग और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजीव बालियान ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड एक शांतिप्रिय और तेजी से विकास करता हुआ राज्य है। ऐसे आधुनिक और भव्य रिज़ॉर्ट के खुलने से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार और सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों के बीच पारंपरिक रूप से अच्छे संबंध रहे हैं और ऐसे प्रतिष्ठानों से दोनों राज्यों के आपसी रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे। इससे क्षेत्र के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

एक सवाल के जवाब में संजीव बालियान ने कहा कि उत्तराखंड आज विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, यही कारण है कि यहां हर कोई रहना चाहता है। उन्होंने कहा कि यदि मुज़फ्फरनगर भी उत्तराखंड में शामिल होता, तो वहां के लोग भी खुद को सौभाग्यशाली मानते। उन्होंने स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है, जिससे दोनों प्रदेशों के संबंध और बेहतर होंगे।

इस मौके पर रिज़ॉर्ट स्वामी चौधरी अक्षय ने बताया कि दी कैलाशा रिज़ॉर्ट एंड बैंकट हॉल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यहां बड़े और आकर्षक बैंकट हॉल, आरामदायक व आधुनिक कमरों, विशाल डाइनिंग हॉल तथा पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रिज़ॉर्ट में आने वाले मेहमानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, यहां के रेट भी आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहद मुनासिब रखे गए हैं। इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह, भाजपा नेता संजय अरोड़ा, भाजपा नेता धीर सिंह, प्रमुख व्यापारी प्रदीप रोशियान, पूर्व चेयरमैन बिजेंद्र चौधरी, ऋषिपाल बालियान, भूपेंद्र चौधरी,रिज़ॉर्ट स्वामी अक्षय चौधरी, इशिता वालिया, व्यापारी नेता प्रमोद गोयल, व्यापारी नेता सौरभ भूषण शर्मा, भाजपा के जिला महामंत्री सागर गोयल, डॉ कपूर, मुकेश अग्रवाल, एडवोकेट संजीव कौशल, ईंट भट्टा स्वामी मनोज त्यागी, नरेन्द्र सिंह, डॉ कर्ण सिंह, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »