*रामपुर नगर पंचायत में वार्ड 7 में योगेश जमानिया सभासद के मजबूत प्रत्याशी, विकास करने के जुनून को लेकर बढ़ रहे हैं आगे*

रामपुर नगर पंचायत के वार्ड सात से योगेश जमानिया पूरी मजबूती के साथ सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं।योगेश जमानिया एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी है युवा दलित राजनीति के उभरते नेता है जिसके दिल में कुछ विकास करने का जज्बा है।एक खास मुलाकात के दौरान योगेश जमानिया का कहना है कि आज तक भी उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुआ जिसका खामियाजा इस क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि आज तक भी उनके वार्ड में जलभराव की स्थिति बनी हुई है जगह जगह लगे गंदगी के ढेर से क्षेत्र की जनता को संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा सता रहा है।अगर उनके वार्ड की जनता ने उन्हें जिताकर नगर पंचायत में भेजने का काम किया तो इस क्षेत्र की बदहाली को दूर किया जायेगा।।गौरतलब है कि योगेश जमानिया को कुछ विकास करने का जूनून है वह अपने समाज अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं यह भी सच है कि अगर वार्ड की जनता उन्हें जिताकर भेजती है तो इस
क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।योगेश जमानिया का परिवार विकास कराने में बेहद सक्षम है और उनकी स्थिति इस चुनाव में काफी बेहतर है।जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है।उनका दावा है कि अगर वह जीतते हैं तो यहां की जनता सभासद होगी और विकास को गति मिलेगी। अपने वार्ड में छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए अच्छी लाइब्रेरी बुजुर्ग के लिए वृद्धा पेंशन दिलाने के लिए प्रयास करेंगे इस मौके पर महेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, विष्णु दत्त तिवारी,यशपाल आलू कारोबारी,दौलत राम,
भोपाल,मीरा सिंह बाबूजी, महेंद्र सिंह,जोगिंदर सिंह, शान,राहुल गुरु,सोनू,सतीश जी,
सोनू बाल्मीकि,अर्जुन फॉर्चून,राजा ,सोनू देश,सोनू देवी,बबीता,
पारुल जमानिया,
बाली जमानिया,रेखा जमानिया,ललित धीमान,और महकारी देवी ने अपना समर्थन योगेश जमानिया को दिया है।

ईश्वर चंद्र सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »