*झबरेडा नगर पंचायत में भाजपा ने किया प्रचार तेज,खंदक की जनसभा में चौधरी कुलबीर सिंह ने बनाया भाजपा के पक्ष में माहौल*
झबरेड़ा नगर पंचायत में भाजपा ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। कस्बे के खंदक में भाजपा की जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चौधरी कुलबीर सिंह ने माहौल बनाया।भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव झबरेड़ा का भविष्य तय करेगा यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के विकास को नए आयाम दिए हैं यह देश लगातार विकास की ओर अग्रसर है।प्रदेश सरकार के प्रयास से आज बड़े पैमाने पर झबरेडा का विकास हुआ है जलभराव से लोगों को मुक्ति मिली है।कस्बे में जनता की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि झबरेडा के विकास के लिए जनता इस बार भाजपा को जिताएगी।इस मौके पर बड़ी संख्या में मात्र शक्ति भी पहुंची थी। इस मौके पर चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है जनता सब कुछ जानती है इस बार कस्बे की जनता भाजपा को जिताने जा रही है।स्थानीय या विकास का कोई मुद्दा नहीं है ।यहां केवल भाजपा प्रत्याशी के ऊपर व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे है इसके अलावा कुछ नहीं है जबकि हकीकत यह है कि देश प्रदेश में भाजपा की सरकार है और पहले की तरह झबरेड़ा का विकास भी भाजपा ही कर सकती है।उन्होंने कहा कि इस बार जनता किसी के बहकाए में ना आए और भाजपा को वोट दे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी