एस एस डी पी सी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में वसन्त पंचमी के अवसर पर हवन कराया गया। हवन का शुभारंभ श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा कर छात्रों के उज्जवल भविष्य तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रबंधक श्री रविंद्र सिंघल जी, प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री मुकेश गर्ग जी, श्री सुरेश अग्रवाल जी परिवार सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रीनू सैनी जी ने हवन की पूर्णाहुति देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर श्रीमती अंजू सिंघल, कु० स्वाति रठौलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, रजनीश बंसल, उमा देवी, बबीता गुप्ता मेनका स्वाति अनुराधा, दीप्ति सैनी, अनीता रानी, प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी,डोली, पूजा, वीना कालरा इंदुमति शर्मा, गीता, अंजलि, छाया वर्मा, प्रीति शर्मा, विन्नी, प्रीति अग्रवाल, ममता, अखिलेश रानी, रजनी, अभिलाषा वर्मा सुमन, सपना, सीमा, मनीषा, रश्मि, मुकेश, पंकज,अजीत,अजय, कुसुमलता, लता, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी