झबरेड़ा प्रज्ञा हॉस्पिटल किसी परिचय का मोहताज नहीं है लगभग दो दशक से पहले से लेकर आज भी इस अस्पताल में गरीब और अमीर मरीज के लिए कोई दूरी नहीं है प्रज्ञा हॉस्पिटल केMD डॉ दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि हमारे हॉस्पिटल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव है
और उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं इलाज के क्षेत्र में यहां लागू है इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना से लेकर गोल्डन कार्ड बनाने तक सरकार ने जो अब तक गरीब और अमीर को इलाज देने का काम किया है इस सरकार का काम काबिले तारीफ है

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना अति निंदनीय है आज चारों तरफ पूरे भारत से लेकर विदेशी मुल्कों में इस घटना की निंदा हो रही है
इस अस्पताल में नवनियुक्त डॉ० जैनुल कजानी प्रज्ञा हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों को अब बेहतर सेवाएं देंगे इस मौके पर डॉक्टर साहब ने कहा कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को समय पर इलाज और उसकी देखरेख की जाएगी किसी भी तरीके की कोई लापरवाही नहीं की जाएगी अस्पताल के MD डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में इलाज के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे
डॉ दिनेश त्रिपाठी , MD प्रज्ञा हॉस्पिटल झबरेड़ा हरिद्वार उत्तराखंड

डाॅ० जैनुल कजानी
MBBS,DNB, Critical Care,MD ( Madicine)

डॉ. लुबना चौघरी BAMS

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »