माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प का आयोजन आज दिनांक 30.04.2025 को शाखा कार्यालय-रूड़की तथा मुख्यालय-हरिद्वार में किया गया। रूडकी क्षेत्र के अन्तर्गत 154 मानचित्र प्राप्त हुए जिसमे से 140 आवासीय तथा 14 व्यावसायिक सम्मलित हैं जिसमें से 105 भवन मानचित्रों को स्वीकृत किया गया तथा 49 मानचित्र कार्यवाही में है। हरिद्वार कैम्प में कुल 41 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 40 आवासीय व 01 व्यावसायिक मानचित्र सम्मलित हैं इनमे से 20 मानचित्र स्वीकृत किये गये, 14 अस्वीकृत किये गये तथा 07 कार्यवाही में है। इस प्रकार विकास क्षेत्र में कुल 195 मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 180 आवासीय तथा 15 व्यावसायिक हैं प्राप्त कुल आवेदनों में से 125 मानचित्र आवेदनो पर स्वीकृति प्रदान की गई, 14 आवेदन पत्र निरस्त किये गये तथा 56 कार्यवाही में है जिन्हें आगामी 02 दिनों में क्लियर कर दिया जाएगा। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी। कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। कैम्प की सफलता को दृष्टिगत रखते हुए सुशासन कैम्प दिनांक 02.05.2025, 05.05.2025, 07.05.2025, 09.05.2025, 13.05.2025, 15.05.2025, 19.05.2025 एवं 21.05.2025 को मुख्यालय-हरिद्वार, दिनांक 09.05.2025 एवं 13.05.2025 को ब्लाॅक बहादराबाद में, दिनांक 02.05.2025 को शाखा कार्यालय-रूड़की दिनांक 05.05.2025 एवं 07.05.2025 को ब्लाक-भगवानपुर में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी रुड़की
