सीएसआईआर-सीबीआरआई ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 का तकनीकी हस्तांतरण एवं नवाचार प्रदर्शनी के साथ किया उत्सव
रुड़की, 13 मई 2025
सीएसआईआर-केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रुड़की ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 13 मई 2025 को आर. एन. टैगोर प्रेक्षागृह में एक भव्य कार्यक्रम के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान की वैज्ञानिक उपलब्धियों और समाज पर तकनीकी प्रभाव को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल के. गुप्ता, सीएसआईआर भटनागर फेलो एवं हनी बी नेटवर्क के संस्थापक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आर. प्रदीप कुमार, निदेशक, सीएसआईआर-सीबीआरआई ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, इसके बाद सीबीआरआई की प्रौद्योगिकियों के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पर एक प्रस्तुति दी गई। संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट 2023–24 का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया।
प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समारोह कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा, जिसमें सीबीआरआई ने निम्नलिखित प्रौद्योगिकियों का हस्तांतरण किया:
• फायर रिटार्डेंट इंट्यूमेसेंट कोटिंग तकनीक का हस्तांतरण एम/एस स्टैनवैक केमिकल इंडिया लिमिटेड को किया गया।
(प्रौद्योगिकी विकासकर्ता: डॉ. अरविंद कुमार, श्री राकेश कुमार)
• निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (C&D) अपशिष्ट आधारित पेवर ब्लॉक तकनीक का हस्तांतरण एम/एस पेंटीरियर प्रोटेक्टिव सिस्टम्स एलएलपी तथा एम/एस मेवाड़ हाइटेक इंजीनियरिंग लिमिटेड को किया गया।
(प्रौद्योगिकी विकासकर्ता: डॉ. नीरज जैन, डॉ. सौमित्र मैती, डॉ. ए. के. मिनोचा)
इस अवसर पर सीबीआरआई की प्रौद्योगिकियों को पूर्व में अपनाने वाले कई लाइसेंसधारकों को सम्मानित भी किया गया।
प्रोफेसर गुप्ता ने अपने मुख्य भाषण में ग्रासरूट नवाचार और सहयोगात्मक अनुसंधान के महत्व पर बल दिया। उन्होंने पारंपरिक ज्ञान को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आधुनिक तकनीकों में बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया और अनुसंधानकर्ताओं को दूरस्थ गाँवों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में जाकर पारंपरिक तकनीकों का दस्तावेजीकरण करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन, राष्ट्रगान, तथा आपदा पश्चात आश्रय प्रौद्योगिकी के फील्ड डेमोंस्ट्रेशन के साथ हुआ, जो संस्थान की आपदा प्रबंधन और समाज कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »