मॉन्टफोर्ड स्कूल की बादशाहत पढ़ाई के क्षेत्र में आज भी कायम है इस स्कूल के बच्चे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा फलों में अच्छे अंक लाकर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड में आज भी रिकॉर्ड बनाए हुए हैं इस बार दसवीं कक्षा में अविरल जैन ने 99.6% अंक लाकर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड में अपने नाम रिकॉर्ड बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया है दसवीं कक्षा में 111 बच्चों ने 90% से लेकर 99.6% तक अंक हासिल कर स्कूल का नाम इतिहास में दर्ज किया है
वहीं दूसरी तरफ 12वीं कक्षा के 9 छात्रों ने 90% से लेकर 95.6% अंक हासिल कर परीक्षा पास की है
गौरतलब तलब है कि मॉन्टफोर्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और अनुशासन शारीरिक दक्षता के लिए रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम के सानिध्य में 10वीं 12वीं के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है इसमें छात्र-छात्राओं अभिभावकों और समस्त स्टाफ अध्यापक गणों का विशेष योगदान है पास हुए सभी छात्रों को ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा कि पास हुए सभी छात्रों से प्रेरणा लेकर स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं आगे बढ़ेंगे 12वीं क्लास में पास हुए सभी छात्र विभिन्न प्रकार की पढ़ाई कर विज्ञान के क्षेत्र में या तकनीकी क्षेत्र में जाकर एक नए भारत का निर्माण करेंगे
कक्षा 10
अविरल जैन 99. 6%
एकता सिंह 99.2%
श्रेष्ठ कपिल 99.2%
Amlan Subudhi 99%
Sparsh Jabin kumar 99%
Sridip Sarkar 99%
कक्षा 12
मानव कालरा 95.6%
सार्थक रोहिल्ला 94.8 प्रतिशत
भावीजैन 92.8 प्रतिशत
अरनव सैनी 94.6%
सक्षम लिखवार 93.2 प्रतिशत
यश अश्वी सिंह सैनी 92.6%
शानवी सिंह 91.8%
ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम
प्रधानाचार्य
मॉन्टफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेल्डा रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी