रुड़की बेल्डा स्थित मॉन्टफोर्ड स्कूल की स्थापना लगभग तीन दशक पहले हुई पढ़ाई के क्षेत्र में आज भी इसी स्कूल की पहचान गजब की है स्कूल से पढ़कर निकले छात्र छात्राएं आज बड़े-बड़े पदों पर विराजमान है और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
30 साल से संचालित इस स्कूल में आधुनिक प्रयोगशालाएं व्यायाम शाला एनसीसी बड़े-बड़े ग्राउंड आधुनिक शिक्षा मौजूद है लगभग ढाई सौ लोगों का स्टाफ छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए हर समय तत्पर रहता है
आज भी इसी स्कूल में 2000 के आसपास छात्र-छात्राएं और अध्यनरत हैं इसी स्कूल के छात्र-छात्राओं में इस बार भी परीक्षा परिणाम में रुड़की हरिद्वार से लेकर पूरे उत्तराखंड में अपना एक इतिहास बनकर नई इबारत लिखने का काम किया है
प्रिंसिपल अल्बर्ट अब्राहम का कहना कि आज के आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता परक रोजगार से जोड़ने वाली शिक्षा देनी चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं के आने वाले भविष्य को एक नई पहचान मिले छात्र-छात्राएं अपने बहुमूल्य जीवन को शिक्षा के क्षेत्र में जाकर अपनी सेवाएं दे
सकें इस मौके पर उन्होंने समस्त स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं अभिभावकों को धन्यवाद और हार्दिक बधाई दी और कहा कि स्कूल की विश्वसनीयता और पढ़ाई को बरकरार रखने में समस्त स्टाफ का भरपूर योगदान रहता है
प्रधानाचार्य
ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम
मॉन्टफोर्ड स्कूल बेलड़ा रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी