ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार पावन अवसर पर लुसेंट बायोटेक कंपनी की तरफ से भोजन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया इस मौके पर कंपनी के मलिक अनिराग बंसल ने पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ भंडारा शुरू कराया कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने बढ़कर इसमें हिस्सा लिया पहना रोड स्थित बायोटेक कंपनी के गेट पर रास्ता चलते लोगों ने भोजन और प्रसाद ग्रहण किया और कंपनी का मालिक और कर्मचारियों को दुआए दी
इस मौके पर लुसेंट बायोटेक लिमिटेड के MD अनिराग बंसल ने कहा कि लुसेंट बायोटेक परिवार की तरफ से यह उनका चौथा बड़ा भंडारा है गरीबों की सेवा करने से उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है
हरीकिशोर आरके श्रीवास्तव नारायण तिवारी अनितसिंह रणवीर सिंह रमेश पांडे आदि मौजूद रहे
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी