मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की ने ‘उम्मीद’ एनजीओ की 10 बालिकाओं को लिया गोद
(उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल)
दिनांक 27 जून, 2025, रुड़की स्थित मदरहुड विश्वविद्यालय ने समाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए एक अनुकरणीय पहल की है। विश्वविद्यालय ने ‘उम्मीद’ नामक सामाजिक संगठन से जुड़ी 10 जरूरतमंद बालिकाओं को गोद लिया है, ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा, जीवन मूल्यों और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाया जा सके। इस सम्बन्ध में मदरहुड विश्वविधालय के निदेशक प्रशासन श्री दीपक शर्मा जी द्वारा श्री शेखर चद सुयाल , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , जिला हरिद्वार के साथ मिल कर इस दिशा में समस्त औपचारिकताये पूरी की गयी एवं मदरहुड विश्वविधालय के द्वारा उनके इस सराहनीय सहयोग के लिये उनकी प्रशंसा की गयी ।
इस नेक कार्य की घोषणा करते हुए विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन श्री दीपक शर्मा जी ने कहा कि “हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। ये बालिकाएं हमारे समाज का भविष्य हैं, और मदरहुड विश्वविद्यालय उनके उज्ज्वल कल के लिए हर संभव सहयोग करेगा , उन्होंने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि “हम न सिर्फ इन बेटियों की शिक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे, बल्कि उन्हें हर उस संसाधन से जोड़ने का प्रयास करेंगे जो उनके आत्म-विश्वास और विकास में सहायक हो।”
यह पहल न केवल सामाजिक चेतना को जागृत करती है, बल्कि अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत करती है। मदरहुड विश्वविद्यालय का यह कदम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे राष्ट्रीय अभियान को भी मजबूती देता है
सच में, यह एक सराहनीय और संवेदनशील कदम है, जो नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
Ishwar chand reporter sahara tv