* पिटकुल के कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत 220 के0वी0 उपकेन्द्र परिसर, रामनगर, रूड़की में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं हैल्थ टाॅक का आयोजन किया गया।
प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में रूड़की एवं आस-पास स्थित कार्यालयों एवं उपकेन्द्रों में कार्यरत पिटकुल के कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य-लाभ के दृष्टिगत 220 के0वी0 उपकेन्द्र परिसर, रामनगर, रूड़की में दिनांक
29.07.2025 को मेदान्ता-द मेडिसिटी चिकित्सालय, गुरूग्राम, हरियाणा के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपमहाप्रबन्धक (मा0सं0) श्री विवेकानन्द द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये चिकित्सालय के डाॅक्टर एवं सहयोगी स्टाॅफ का स्वागत किया गया तथा अवगत कराया गया कि पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी हमेशा पिटकुल के कार्मिकों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हैं, जिस कारण समय-समय पर पिटकुल मुख्यालय में चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में प्रबन्ध निदेशक महोदय के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पिटकुल मुख्यालय से इतर भी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.07.2025 को 220 के0वी0 उपकेन्द्र, परिसर, रामनगर, रूड़की में मेदान्ता-द मेडिसिटी चिकित्सालय, गुरूग्राम, हरियाणा के सहयोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों एवं उनके परिजनों को इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाकर अवश्य अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके साथ ही उक्त चिकित्सा शिविर में उपस्थित 220 के0वी0 परि0एवंअनु0 खण्ड, रूड़की के अधिशासी अभियन्ता श्री राजवीर सिंह, परीक्षण एवं परिचालन खण्ड, रूड़की के अधिशासी अभियन्ता
श्री अमित सिंह, श्री जावेद एवं सहायक अभियन्ता श्री आशा राम ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मेदान्ता-द मेडिसिटी चिकित्सालय, गुरूग्राम, हरियाणा के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मंयक सिंह द्वारा हैल्थ टाॅक भी किया गया, जिसमें उनके द्वारा कार्मिकों एवं उनके परिजनों को हृदय रोग के कारण एवं उससे बचाव सम्बन्धी जानकारियां प्रदान की गयी तथा स्वस्थ जीवन शैली जीने हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किये गये एवं सभी को समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच कराये जाने का सुझाव भी दिया गया। इसके साथ ही चिकित्सालय के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मंयक सिंह एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ0 साजिद खान के द्वारा पिटकुल के कार्मिकों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सा शिविर में मेदान्ता-द मेडिसिटी चिकित्सालय, गुरूग्राम, हरियाणा के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मंयक सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ0 साजिद खान, मार्केटिंग मैनेजर श्री उपेन्द्र कुमार, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव श्री अनिकेत, नर्सिंग ऑफिसर सुश्री भारती एवं सुश्री खुशबू, टैक्निशियन, आफताब आलम, तथा जीडीये श्री सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे। उक्त शिविर में पिटकुल के 140 कार्मिकों उनके परिजनों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता श्री अरूण कुमार सिंह, संजीव अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राजवीर सिंह अधिशासी अभियन्ता श्री युद्धवीर देवेंद्र मलिक सहायक अभियंता श्री अमित सिंह, सहायक अभियन्ता श्री आशा राम, श्रीमती मीनू त्यागी, श्रीमती स्वाति वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम श्री जयराम शर्मा इत्यादि कार्मिकों एवं परिजनों द्वारा अपना शारीरिक परीक्षण करवाया गया।

(अशोक कुमार जुयाल)
महाप्रबन्धक (मा0सं0)

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »