[30/07, 5:04 pm] Naveen Iit: आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को नवीन कुमार, अध्यक्ष आई.आई.टी. कर्मचारी यूनियन एवं समिति अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्मचारी संगठन ने परम आदरणीय स्वामी यतीश्वरानन्द जी (पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार) से साथियों संग शिष्टाचार भेंट की और उनके समक्ष फेडरेशन से संबंधित कुछ समस्याओं को रखा, जिसमें आदरणीय स्वामी जी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री अविनाश चौधरी, अमित शंकर, बृजेश दीक्षित एवं विवेक तोमर उपस्थित रहे।
भारत सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए माध्यम के रूप में परम आदरणीय स्वामी जी से निवेदन किया गया की वे फेडरेशन की आवाज को सरकार तक पहुंचाएं। जिसमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार के नियम सभी ऑटोनॉमस बॉडीज (IITs) पर भी लागू करवाने का निवेदन किया गया।
: आदरणीय राजपाल जी वरिष्ठ समाज सेवी बीजेपी भी उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
