*सहायक चकबंदी अधिकारी नरेश पाल की बिदाई पार्टी में पहुंचे सभी चकबंदी अधिकारी और कर्मचारी. बुके देकर किया स्वागत*

रूड़की चकबंदी अधिकारी नरेश पाल आज अपने विभाग से सेवा निवृत्त हो गए!उनका बिदाई समारोह शहर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया!इस दौरान चकबंदी विभाग के सभी कर्मचारी और सभी अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे!इस मौक़े पर चकबंदी के डी डी सी दीवान सिंह नेगी ने कहा की चकबंदी अधिकारी नरेश पाल बेहद सरल स्वभाव और व्यक्तित्व के धनी है जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के बड़ी ईमानदारी के साथ चकबंदी विभाग के कार्यो को आगे बढ़ाया!उन्होंने कहा की यह यादगार पल वह कभी नहीं भुला पाएंगे!उन्होंने कहा की नरेश पाल की छवि किसानों के बीच काफी लोकप्रिय रही

उन्होंने किसानों को कभी परेशान नहीं किया उनके कार्यो में समय नहीं लगाया उन्होंने कहा की उधम सिंह नगर के बाद नरेश पाल ने हरिद्वार ज़िलें के अन्य क्षेत्रों में सहायक चकबंदी अधिकारी के रूप में कार्य किया!इस मौक़े पर बंदोबस्त अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार सुनील,कानूनगो महमूद अली, कानूनगो रविन्द्र कुमार,टीकम सिंह चौहान, गोरखनाथ सिंह, सदन लाल, सहायक चकबंदी अधिकारी रविन्द्र मोहन,पटवारी बिजेंद्र सिंह के आलावा चकबंदी का सभी स्टाफ मौजूद रहा!

ईश्वर चंद सहारा टीवी संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »