उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राजकीय महाविद्यालय मंगलौर(रुड़की) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
राजकीय महाविद्यालय मंगलौर रुड़की में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से छात्रों को अपनी सुविधा और अपने समय पर अध्ययन करने का अवसर मिलता है, जो उनके लिए बहुत ही लाभदायक भी है।
उन्होंने कहा कि जनसंचार माध्यमों के उपयोग द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने तथा और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने का कार्य कर रहा हे।जिससे व्यक्ति घर में रहकर भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है।
बीएसएम (पीजी) कॉलेज रुड़की के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ.गौतमबीर जी ने कहा कि मुक्त और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छात्रों को अपने कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल रही है।उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं छात्रों एवं उनके परिजनों से इसका लाभ उठाने को कहा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.प्रेमलता कुमारी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छात्रों को अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद मिल सकती है।
इससे पूर्व अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ.अनुराग जी ने सभी का स्वागत करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लाभों के बारे में चर्चा की एवं मुक्त विश्वविद्यालय के अभियान की सराहना की।
कार्यक्रम में डॉ. तीर्थप्रकाश जी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी