भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओ की कमीं नहीं, अवसर मिलने की देरी: राजीव स्वरूप
रुड़की। भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा रविवार को इंदिरा विहार स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सामाजिक, शैक्षिक एवं दलितोत्थान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जयपाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि गढवाल मंडल पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे राजीव स्वरूप ने बाबा साहेब की प्रतिमा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि राजीव स्वरूप ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो अवसर तलाशने की। कहा कि अवसर हमें प्रदान करेंगे। भारतीय दलित साहित्य इस क्षेत्र में और तेजी से कदम आगे बढा सकती है। उन्होंने युवाओं को अनुशासित रहकर निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का संदेश दिया है। आज उनके इसी सिद्धांत पर हमें चलने की जरूरत है
। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. जयपाल सिंह ने कहा कि अकादमी निरंतर समाज के कमजोर परिवारों को आगे बढाने में लगी है। इसमें गरीब बच्चों की फीस से लेकर परिवारों को आर्थिक तौर पर भी मदद की जा रही है। जिलाध्यक्ष डॉ. मेघ राज सिंह ने कहा कि अकादमी की ओर से प्रति वर्ष सामाजिक, शैक्षिक और दलितोत्थान के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की जाती है। समारोह में डॉ. अशोक पाल, डॉ. वैशाली आनन्द, डॉ मुकेश कुमार, डॉ समय सिंह, डॉ सुभाष कल्याणी, डॉ रीना गौतम को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि मिलने पर सम्मानित किया गया साथ ही समाज सेवी रूप सिंह दधेरा,गंगाराम, मोदी मल तेगवाल,प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, तीरथ पाल रवि , ज्ञान चंद फ़ौजी, श्याम लाल पंचम,किशोर पाल, देहरादून जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र निमेष, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य, पौड़ी गढ़वाल जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, नरेश बर्मन, आदि को प्रशस्ति पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जीतपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर संजीव वाल्मिकी, योगराज सिंह, अनुज अष्टवाल, सोमपाल सिंह, भोपाल सिंह, जाकिर हुसैन, नाथीरम, संजीव कुमार,तिलकराम, मांगे राम सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Ishwar chand reporter sahara tv