आज आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में एनसीसी कैंप प्रमाण पत्र एवं एनसीसी ए सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया | मुख्य अतिथि पार्षद सचिन चौधरी एवं सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र एडवोकेट प्रयास गौतम, चार्टर्ड अकाउंटेंट रिचा त्यागी, संगम , आयुष् देव, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह एवं उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्रों द्वारा भारत के महापुरुषों को समर्पित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई| कार्यक्रम का संचालन कैडेट वाणी एवं अनुष्का ढाका द्वारा किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन चौधरी एवं विद्यालय के एनसीसी कैडेट अतिथियों द्वारा एनसीसी गतिविधियों एवं कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटस को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया| इस अवसर पर विद्यालय के सीनियर कैडेट्स को रैंक भी प्रदान की गई| एनसीसी अधिकारी नीरज नौटियाल द्वारा विद्यालय में एनसीसी गतिविधियों एवं उपलब्धियों की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई|
84 बटालियन एनसीसी के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन द्वारा संदेश माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं प्रेषित की गई|
सचिन चौधरी ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े-बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जीवन में छोटे-छोटे कार्यो को अनुशासित और व्यवस्थित तरीके से करना आना चाहिए | प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता हेतु परिश्रम पूरे मन से किया जाना चाहिए| इस अवसर पर जसवीर सिंह पुंडीर, कैप्टन विशाल शर्मा, विवेक पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे|
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
