सीएसआईआर–सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई), रूड़की में संस्थान परिवार के बीच कबड्डी लीग का आयोजन किया गया।

इस आयोजन का शुभारंभ माननीय निदेशक, Dr. Ramancharla Predeep Kumar, सीबीआरआई द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में दो टीमों ने भाग लिया:

👉 टीम–A
हिमांशु शर्मा, शिवम सोलंकी, सूरज कुमार, सोनू, शुभम, मोहद अज़ीम, रजनीश, ए. अरविंद, शुभम, रजनीश

👉 टीम–B
दिनेश, मनीष, मोहित, हिमांशु, हरजीत, अमित यादव, सौरभ कुमार राय, एन.के. बंजारा, पियूष, विजेंद्र

मैच का संचालन रेफरी मेहर सिंह द्वारा किया गया।

यह खेल प्रतिस्पर्धा न केवल कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देती है बल्कि स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता का भी संदेश देती है।

सीबीआरआई परिवार ने उत्साहपूर्वक इस खेल का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम में श्री अमन, श्री अर्पण एवं Dr. Chandan Swaroop Meena भी उपस्थित थे
सोनू शर्मा + शुभम बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट कैचर मोहित,मनीष कुमार, टीम A कप्तान श्री हिमांशु शर्मा, टीम B श्री दिनेश विजेता रही , निदेशक महोदय के उद्बोधन में भारत के पारंपरिक खेलो से युवाओं को जोड़ने और स्वास्थ व्यायाम के साथ टीम भावना से आगे बढ़ने के साथ आह्लादित रहने के लिए संदेश दिए

सोनू शर्मा एवं शुभम को बेस्ट डिफेंडर, और बेस्ट कैचर मोहित,मनीष कुमार, रहे
इन टीमों का नेतृत्व
हिमांशु शर्मा और दिनेश ने किया, निदेशक महोदय के उद्बोधन में भारत के पारंपरिक खेलो से युवाओं को जोड़ने और स्वास्थ व्यायाम के साथ टीम भावना से आगे बढ़ने के साथ आह्लादित रहने के लिए संदेश दिए
आयोजन में डॉ चंदन स्वरूप मीणा एवं रोचक कमेंट्री अमन कुमार ने की , अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »