हिन्दी पखवाड़ा आयोजन का शुभारम्भ
रुड़की: 15 सितम्बर. सीएसआईआर- केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीबीआरआई) में 15 सितम्बर से 06 अक्तूबर, 2025 तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान में हिन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ किया गया। हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के वरिष्ठतम वैज्ञानिक डा. डी.पी. कानूनगो द्वारा किया गया। इस अवसर डा. कानूनगो ने कहा कि दुनिया में वही देश आगे बढ़ रहे हैं जिन्होंने अपनी मातृभाषा को अपनाया है। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के बच्चों को महीने में एक बार संस्थान के पुस्तकालय मे जरूर लाना चाहिए ताकि बच्चों में पुस्तकों को पढ़ने की रूचि बढे। साथ ही हम सभी को भी मातृभाषा की पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करने का आग्रह करता हूं।
इस अवसर पर “हिन्दी पुस्तक पर चर्चा” कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधान तकनीकी अधिकारी श्री राजीव कुमार शर्मा ने श्री हरिवंश राय बच्चन की पुस्तक ‘मधुशाला’ पर चर्चा प्रस्तुत की। हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का संयोजन दीप्ति कर्माकर द्वारा किया गया।
इसके अलावा, हमें हिन्दी कामकाज करने की प्रवृति को गम्भीरता के साथ अपनाना होगा तथा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कर अपने दायित्वों का निर्वाह कर राजभाषा हिन्दी के प्रति अपना स्वाभाविक प्रेम दर्शाना होगा।
सीबीआरआई की हिन्दी अधिकारी अर्चना चौधरी ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के दौरान हिन्दी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता, हिन्दी प्रश्नोत्तरी, हिन्दीतर भाषी कार्मिकों के लिए हिन्दी लेखन प्रतियोगिता तो आयोजित की जाएंगी ही, इसके साथ कार्मिकों के बच्चों के लिए भी हिन्दी कविता पाठ तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। हिन्दी पखवाड़े का समापन एवं पुरस्कार वितरण 06 अक्तूबर को होगा।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. पी.सी. थपलियाल, डा. नीरज जैन, डा. राजेश वर्मा, डा. नवल किशोर बंजारा, अवनीश कुमार, हुमैरा अतहर, अर्पण महेश्वरी, मेहर सिंह, धर्म सिंह नेगी, अमन कुमार, विनीत सैनी, डा, चन्दन स्वरूप मीना, मोहित, दिनेश, अमित, भारती आदि उपस्थित रहे।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »