रुड़की पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र की मेवड़ खुर्द साधन सहकारी समिति परिसर में वरिष्ठ भाजपा नेत्री संयोजक सेवा पखवाड़ा ओबीसी मोर्चा रोमा सैनी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण किया इस मौके पर उनके साथ समिति के प्रबंध निदेशक सुरेश सैनी कर्मचारी स्टाफ दो दर्जन से अधिक बीजेपी की महिला कार्यकर्ता और पूर्व अध्यक्ष अनिल पाल मौजूद रहे सभी ने पुष्कर सिंह धामी के दीर्घायु होने की कामना की रोमा सैनी की छवि पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उभरी है उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के लिए लोक कल्याणकारी नीतियों को लेकर वह हमेशा पब्लिक के बीच जाती रहती हैं गौरतलब है कि रोमा सैनी रुड़की नगर निगम सीट पर अध्यक्ष पद के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही थी अब वह आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में पिरान कलियर सीट से भारतीय जनता पार्टी से अपनी दावेदारी करेंगे रमा सैनी की पार्टी और संगठन के साथ मजबूत पकड़ मानी जाती है
रोमा सैनी संयोजक सेवा पखवाड़ा ओबीसी मोर्चा
अनिल पाल पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य विजेंद्र पाल अभिनव प्रताप नाथीराम मुल्किराज सैनी हरीश सैनी दीपक सैनी टीनू सैनी राखी सैनी मंडल अध्यक्ष यशोदा सैनी पूनम राजबाला रुचिका आंचल सैनी बबली सैनी
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी