*झबरेड़ा का प्रज्ञा हॉस्पिटल में निशुल्क लगाया गया नेत्र चिकित्सा शिविर, दौ सौ से अधिक मरीज़ों ने कराई आँखों की जांच*
झबरेड़ा का प्रज्ञा हॉस्पिटल किसी परिचय का मोहताज नहीं है समय समय पर इस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य से संबंधित शिविर लगते रहते हैं जिनका लाभ क्षेत्र की जनता को बखूबी मिलता है। आज भी प्रज्ञा हॉस्पिटल में आँखों के रोग से संबंधित निशुल्क कैम्प लगाया गया जिसमें बेहद अनुभवी नेत्र चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान250 से अधिक मरीज़ों ने आधुनिक मशीनो से अपनी आँखों की जांच कराई। इस दौरान
डॉक्टर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की
वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ अजय कुमार द्वारा आँखों के मरीज़ों की जांच की गई है इससे पहले भी तमाम जांच और बीमारियो को लेकर कैम्प इस हॉस्पिटल में लग चुके है अब प्रज्ञा हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से सभी बीमारियों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है जिसमें महिलाओं की गंभीर से गंभीर बिमारी का उपचार भी आयुष्मान कार्ड से हो रहा है बेहद अनुभवी चिकित्सकों की टीम उपचार में रहती है। उन्होंने बताया की बेहद कम समय में प्रज्ञा हॉस्पिटल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है मरीज़ों को बेहतर से बेहतर उपचार मिले इसके लिए उनकी भरपूर कोशिश रहती है। इस मौक़े पर डॉक्टर दिव्यांश त्रिपाठी,
डॉक्टर शिल्पी गोयल,
डॉक्टर बबीता चोपड़ा,
डॉक्टर लुबना चौधरी,
डॉक्टर सौरभ चौधरी,
ऑप्टोमेट्रिस्ट सीनियर सुरेश कुमार,
1सीनियर स्टाफ आस मोहम्मद शाबान अली.
बॉबी, आरती ऑप्टोमेट्रिस्ट काजल
प्रियांशु शर्मा, मोनिश, विपुल,जावेद,शुभम,अजीत
, सौरभ, आदि मौजूद रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी