आज पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2025 की थीम पर ‘स्वच्छौत्सव’ कार्यक्रम के तहत स्वयं सेवियों को कार्यक्रम अधिकारी डा मेघ राज सिंह द्वारा भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्वच्छौत्सव अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की। तथा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 02अक्टुबर गांधी जयंती तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों विद्यालय स्वच्छता ,श्रमदान, संगोष्ठी, पौधा रोपण, जन जागरूकता अभियान तथा स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित करने की जानकारियां विस्तार पूर्वक दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वय डॉ एस पी सिंह ने स्वयं सेवियों को बताया कि आपके द्वारा इन कार्यक्रमों में प्रतिभा करने से आपके व्यक्तित्व का विकास होता है जो आपको अच्छा नागरिक बनने में सहयोग करता है ।विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक चंद जी ने कहा स्वच्छता ही सेवा है यदि मानव अपने आसपास स्वच्छता रखेगा तो उससे वहां का वातावरण शुद्ध रहेगा और जब वातावरण शुद्ध रहेगा तो आपको शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होगी और आप निरोगी जीवन जी सकेंगे। साथ ही साथ स्वयं सेवियों को व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किस प्रकार आपके व्यक्तित्व का विकास होता है । किसी व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार ,सोचने के तरीके और क्षमताओं में सुधार लाना जिससे उसका समग्र विकास हो सके इसमें आत्म जागरुकता, संचार कौशल प्रतिभाओं को बढ़ाना और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना शामिल है तथा यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। जो व्यक्ति को व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में सफलता पाने में मदद करती है साथ ही साथ यह आपको अपनी वास्तविक क्षमताओं और कमजोरियों को पहचानने में भी मदद करती है । तथा यह कैरियर में पहचान बनाने में तथा साथ साथ आगे बढ़ने में भी सहायक होता है बेहतर संचार कौशल के माध्यम से आप दूसरों के साथ अच्छे संबंध बना सकते हैं जो आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं ।इस कार्यक्रम में ऋतु पाल, रिंकू ,मुकेश, सोनू कुमार ,वैशाली श्रीवास्तव,अल्का, काजल,मनीष कुमार,बाबी, स्मृति आदि स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग लिया।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »