आज दिनांक 27/11/2025 ग्राम भगवानपुर चंदनपुर में जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में आज ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रूड़की महोदय के आदेशानुसार श्री युसूफ अली नायब तहसीलदार मंगलौर, ओम प्रकाश राजस्व निरीक्षक मंगलौर व सविता बगवाड़ी, पंकज राजपूत राजस्व उपनिरीक्षक द्वाराखसरा संख्या चकरोड व नाली को कब्जा मुक्त कराया गया। सुबह से लेकर शाम तक जेसीबी चलती रही और मौके पर तहसील प्रशासन डटा रहा
चक रोड के खुलने से आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और किसानों ने भी तहसील प्रशासन की जमकर तारीफ की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने कहा कि चक रोड और रास्तों पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा
नायब तहसीलदार युसूफ अली का कहना है कि चक रोड और रास्ते को लेकर अगर उनके पास कोई फरियाद ही आएगा उसकी प्राथमिकता देना और कार्य को अंतिम रूप देना हमारी जिम्मेदारी बनती है
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
