सजल हटवाल
उपखंड अधिकारी भगवानपुर के नेतृत्व में सुबह होने से पहले ही बिजली चोरी के खिलाफ बड़े अभियान चलाकर बिजली चोरों को संभलने का मौका भी नहीं दिया जब तक मौका मिलता बिजली चोरों के केवल उतार कर जप्त कर लिए गए
दिनांक 6 जनवरी 2026 को विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत उपखंड भगवानपुर के लगभग पांच गांव में विद्युत छापेमार हुई।
विद्युत विभाग की टीम प्रातः में गांव लाल वाला दादूवास बंदर जोड़ लाल वाला मजबता एवं बुग्गावाला मैं विद्युत चोरी कर रहे लोगों की चोरी पकड़ी लगभग 30 घरों पर विद्युत चोरी पकड़ी आगे भी अभियान जारी रहेगा
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
