उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री प्रदीप बत्रा व उनकी टीम के सदस्य डॉ रवि डॉ हेमंत गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता thakur Sanjay Singh श्री आलोक जी श्री संजय सैनी हेल्पिंग हैंड्स कोविड सेल के माध्यम से फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे हैं इस kovid Sel मैं टेस्टिंग ट्रीटमेंट आइसोलेशन मेडिसिन वैक्सीनेशन ऑक्सीजन सिलेंडर सभी चीजें मौजूद हैं नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमंत वीरा हमें गर्व है कि कोरोना के कठिन काल में देश के उन समस्त चिकित्सकों उनके परिवारों आईएमए के सभी सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों सुरक्षाकर्मियों मीडिया कर्मियों सफाई कर्मियों और हर उस भारतवासी पर जो आज के इस कष्टकारी समय में राष्ट्र अपने रक्त और वक्त का दान देने वाले मानव और मानवता की रक्षा के लिए सर्वस्व नौ छावर करने वाले ऐसे समस्त को रोना योद्धाओं को कोटि कोटि आभार एवं अभिनंदन श्री प्रदीप बत्रा विधायक रुड़की शहर बीजेपी ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »