वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना से संक्रमित मरीजों के लाने एवं ले जाने हेतु तथा ऑक्सीजन की सप्लाई हेतु इमरजेंसी सेवा में लगी एंबुलेंस और वाहनों को निशुल्क डीजल पेट्रोल की आपूर्ति रिलायंस पेट्रोल पंपो द्वारा की जाएगी 50 लीटर डीजल अथवा पेट्रोल भरा जा सकेगा जिला प्रशासन मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार यह सुविधा की गई है Reliance अजंता फिलिंग स्टेशन रुड़की द्वारा अब तक लगभग 100 गाड़ियों में पेट्रोल डीजल भरने की सुविधा दे चुका है petrol pump ke MD श्री कमलेश कुमार ने रिलायंस कंपनी सराहना की है ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख रुड़की