रुड़कीं के मदरसातुल मोमिनीन मलकपुरा में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित शिविर में सबसे पहले मुफ्ती मोहम्मद मासूम कासमी ने कोरोना का टीका लगवाया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में 45 वर्ष से अधिक आयु के करीब 22 लोगों को करोड़ों का टीका लगाया गया टीकाकरण कराने को लेकर महिलाओ व बुज़ुर्गो में बेहद उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद मासूम कासमी ने सभी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा भ्रम व अफवाओं में ना आये कोरोना बीमारी से बचने का वेक्सिनेशन ही एकमात्र तरीका है हमे सबको इस बीमारी से मिलकर लड़ना है इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ रही है लिहाजा मुस्लिम समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवानी चाहिए । वही अपर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने भी शिविर में पहुंचकर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंगलोर के लोगों में इस बार टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अज़हर अली, सीएमएस डॉ संजय कंसल, डॉक्टर आनंद गुप्ता, ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मतीउल्लाह मजीद, प्रदेश सचिव डॉ फैजान अली खान, डॉक्टर अहमद फारूकी कोषाध्यक्ष डॉक्टर नदीम, डॉक्टर आस मोहम्मद, डॉक्टर मासूम अली,डॉक्टर सलीम, डॉक्टर गय्यूर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »