भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा कोरोना काल मे रुड़कीं की जनता की सेवा में दिन रात लगे हुए है संजय अरोड़ा और उनकी टीम द्वारा रामनगर स्थित मूलराज कन्या पाठशाला में 18+ के लिये 16वां निशुल्क वेक्सिनेशन कैम्प लगाया गया जिसमे वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा रही है । वही बरसात होने के बावजूद भी युवक युवतियों समेत बड़ी संख्या में महिलाएँ व बुज़ुर्गो ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई बरसात में भी लोगो में वैक्सीन लगवाने को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया । वही वैक्सीन लगवाने पहुँचे बड़ी संख्या में लोगो ने कैम्प में पहुँचकर संजय अरोड़ा का धन्यवाद किया ।पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा संजय अरोड़ा ने बताया उत्तराखंड सरकार,स्वास्थ्य विभाग,पंजाबी कल्याण महासभा,रुड़कीं विकास मंच,टीम जीवन द्वारा लगातार रुड़कीं क्षेत्र में जगह जगह कैम्प लगाकर लोगो को वैक्सीन लगाई जा रही है जिसका लाभ रुड़कीं की जनता को मिल रहा है। सजंय अरोड़ा ने बताया उन्होंने रुड़कीं की जनता को 100 प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है जिसको लेकर वो लगातार प्रयास कर रहे है और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे है। सुबह से ही वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगो की लंबी लंबी लाईन लगी हुई है जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगो को वैक्सीन लगाने में जुटी हुई है । सजंय अरोड़ा का कहना है कैम्पो में जिस तरह लोग बढ़चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे है लोगो का उत्साह देखते हुए उनके द्वारा शहर में जगह जगह निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्पो का आयोजन करते रहेंगे जिसमे ज़्यादा से लोग वैक्सीन लगवा सके। सजंय अरोड़ा ने बताया रुड़कीं शहर के सभी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैम्प लगाये जाएंगे जिससे कोईभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से छूट ना जाये ।इस मौके पर संजय अरोड़ा प्रदेश अध्यक्ष पंजाबी कल्याण महासभा,सचिन तनेजा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,यमन सचदेवा नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा पंजाबी कल्याण महासभा,नितिन लखानी,अनुराग ढींगरा,सरदार लखबीर सिंह,मोहित पांधी,मनुज मेंदीरत्ता,आशु दुआ,विक्की दुआ,प्रवीण अरोड़ा,राघव जनवाणी,अमन सचदेवा,रंजन अनेजा,सौरभ अरोड़ा,रीशु पिपलानी,शुभ ओबराय,सरदार हरप्रीत सिंह,सरदार सनी मान,अंकुर मेहंदी रत्ता,ललित कालरा,अमन अरोड़ा,मनीष अरोड़ा,सरदार कवलजीत सिंह,तुषार दुआ,सरदार मनी सिंह,शुभम D O सरकारी अस्पताल,सौरभ ठकराल आदि उपस्थित रहे ।