मंगलूर नगर पालिका के अधिशासी अभियंता श्री अजहर अली व चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर शमशाद अली ने कस्बे के लोगों से अपील की है कि ईद उल अजहा के मौके पर शहर में गंदगी ना फैलाएं और कस्बे को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें कस्बे को स्वच्छ रखने के लिए लगातार सफाई जा रही है डोर टू डोर गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है बरसात के चलते नालों की तली झाड़ सफाई कराई जा रही है कस्बे को स्वच्छ रखने के लिए बड़ी कार्य योजना तैयार की गई है जिसके लिए अभी से नगर में कीटनाशकों का व्यापक छिड़काव आदि कराया जा रहा है श्री अजहर अली अधिशासी अभियंता नगर पालिका मंगलूर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर शमशाद अली ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख