जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आश्रम में चल रही शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि जी महाराज से उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जी ने आश्रम में पधार कर महाराज जी से आशीर्वाद लिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे और शतचंडी महायज्ञ में हवन और पूजन महेंद्र जी क्षेत्र प्रचारक आरएसएस दिनेश जी अंतरराष्ट्रीय संरक्षक विश्व हिंदू परिषद सी रविशंकर जिलाधिकारी अपूर्व पांडे एसडीएम रुड़कीहरिद्वार प्रदीप बत्रा जी विधायक रुड़की सेंथिल अबू दई कृष्ण राज एस एसएसपी हरिद्वार गौरव गोयल जी मेयर रुड़की परविंदर डोभाल एसपी देहात रुड़की नूपुर वर्मा नगर आयुक्त रुड़की प्रवीण सब्बरवाल जी डॉक्टर बृजपाल जी राकेश बिंदल जी चेयरमैन बिंदल पेपर मिल मुजफ्फरनगर रणदीप पुंडीर जी सहारनपुर मनीष सैनी जी वीरेंद्र वकील जी ललित मोहन जी सत्येंद्र गुप्ता जी हरिमोहन कपूर जी प्रदीप वधावन जी विजय अग्रवाल जी मोहित अग्रवाल जी पंकज कश्यप जी पंकज वर्मा जी के पी सिंह जी सुदर्शना जी नूतन सब्बरवाल जी हरिमोहन सेहरा जी एस के मिश्रा जी कीर्ति सिंह जी आदेश शुक्ला जी आज भक्त शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर उपस्थित रहे गुरु पूर्णिमा का पावन उत्सव सभी शिष्यों और भक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा भंडारे का भी आयोजन हुआ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मनीष सैनी उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल श्री बेबी रानी मौर्य को महायज्ञ में पहुंचने पर गुलदस्ता देकर उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर श्री मनीष सैनी ने कहा कि उत्तराखंड देवों की धरती है और कोरोना से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ की जरूरी है इससे प्रकृति का वातावरण भी शुद्ध होता है ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »