पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों में खुशी,पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में बनेगी कोंग्रेस की सरकार।

प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कांग्रेस के दायित्व में किए गए परिवर्तन को लेकर कांग्रेसियों में बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है। बता दे कि रुड़की में पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मरगूब कुरैशी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हंस राज सचदेवा सहित कांग्रेसियों ने एक दूसरे को बधाइयां देते हुए कहा कि कांग्रेस के आलाकमान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया जाना हर्ष का विषय है। और माननीय प्रीतम सिंह जी को नेता प्रतिपक्ष व माननीय गणेश गोदियाल जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से निश्चित रूप से आने वाले आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका लाभ मिलेगा और उत्तराखंड में इस बार कोंग्रेस की सरकार आयेगी। और अगर बात जनपद हरिद्वार की करे तो 11 की 11 विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी निश्चित रूप से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है क्योंकि भाजपा की रीति नीति से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। और आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी।उन्होंने कहा केंद्र और राज्यो में भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फैल साबित हुई है । इस बार जनता ने फैसला कर लिया है कोंग्रेस को उत्तराखण्ड में जीत का सेहरा पहनायेंगे। वही आलाकमान ने कोंग्रेस कार्यकर्ताओ से 2022 के लिये एकजुट होकर तैयारी का आह्वाहन किया है । सभी कार्यकर्ताओं ने अभी से कोंग्रेस को मजबूत बनाने की तैयारी शुरू कर दी है । इस मौके पर आदित्य राणा (पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार),
हंस राज सचदेवा (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता) मरगूब कुरेशी (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता)
शाहनवाज रसूल (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता),परवेज़ अहमद (वरिष्ठ कोंग्रेसी युवा नेता) विपिन प्रधान, रईस चौधरी मौजूद रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »