एमिटी यूनिवर्सिटी में पूर्व डायरेक्टर प्रोफेसर देवेन्द्र प्रताप सैनी ने अगस्त क्रांति की 79वी जयंती पर अपने विचार रखते हुए कहा की महात्मा गाँधी ही एक ऐसा नाम है जो भारतवर्ष की 130 करोड़ जनता की विविधता में एकता के भाव से संवाद करता है ! यह बात उन्होंने महात्मा ज्योति राव फुले धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कही जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ रकम सिंह ने की तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश नारायण सिन्हा एवं सत्यवती सिन्हा की सुपुत्री श्रीमती किरन कौशिक थी ! डॉ. रकम सिंह ने नवयुवकों से स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए जीवन को संघर्षशील बनाने का आवाहन किया ! मुख्य अतिथि श्रीमती किरन कौशिक ने अपने माता पिता स्वर्गीय श्री जगदीश नारायण सिन्हा एवं सत्यवती सिन्हा के आजादी के आंदोलन में जेल से लेकर सड़क तक की भूमिका पर प्रकाश डाला ! पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा की महात्मा गाँधी, नेल्सन मंडेला जैसे लोग इस धरा पर कभी कभी जन्म लेते हैं जो अपने विचारों, कार्यों व अदम्य साहस से समाज की व्यवस्था को बदलने का काम करते है! इस अवसर पर वरिष्ट कांग्रेस नेता सुभाष सरीन ने कहा की उद्योगिक विकास आजादी के नायकों की प्रेरणा से कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुआ है!
इस अवसर पर वरिष्ट नेताओं श्री राजेंद्र बाड़ी, श्री हंसराज सचदेवा, डॉ श्याम सिंह नागियान, डॉ. जयध्वज आर्य, श्री राजेंद्र चौधरी अधिवक्ता, श्री गोपाल नारसन, श्री मेलाराम प्रजापति श्री नरेश सैनी, श्री मुनेश त्यागी, श्री हुकुम सिंह, श्री करण सिंह ने विचार व्यक्त किये! कार्यक्रम में सत्यपाल धीमान, राव अफज़ल, प्रधान अकरम , श्री एस पी एस कौशिक , यशवीर सैनी, बिजेंदर दूधली, सुभाष सैनी, रविकांत सैनी, कामेश सैनी, संजय गुड्डू, धरम सिंह सैनी, हुकुम सिंह सैनी, इसम सिंह, जोगिन्दर सैनी, डॉ महेंद्र सिंह, इतिहासकार कारण सिंह कम्बोज, नीरज, बालेश्वर, हरपाल, मों मुद्दस्सिर, सुशिल कश्यप, सलीम सलमानी, अतुल कुमार, डॉ. सीताराम, अमित कुमार, नरेश कश्यप, तहसीन अंसारी, उमेद गाजी, जवाहरलाल आर्य, अब्दुल कादिर, अफज़ल खान, मक़सूद हसन, कमलेश कुमार, श्रवण गोस्वामी, सरफराज अली, कुर्बान, सलीम, एस के सैनी, मोलहड सिंह, धीरेन्द्र कुमार, सुधीर सैनी, वैभव सैनी, डॉ. राजेंद्र, संजीव सैनी, अंकित सैनी, आदेश, अनूप, आशीष मौर्या, आशीष, सचिन त्यागी, विनय सैनी आदि कांग्रेसजनों ने गाँधीजी, जगदीश नारायण सिन्हा, सत्यवती सिन्हा ओर जगदीश वत्स को पुष्पांजलि अर्पित की !
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर देवेन्द्र प्रताप सिंह रहे व संचालन वरिष्ट कांग्रेस नेता श्री कुलदीप सूर्यवंशी ने किया !
सादर!
प्रोफेसर देवेन्द्र प्रताप सैनी ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
