रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा आज 52 साल के हो चुके हैं उन्होंने अपना जन्मदिन रक्तदान कर बड़े उत्साह के साथ मनाया इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक सुबह सवेरे से ही कैंप कार्यालय पर पहुंचने शुरू हो गए थे जिन्होंने केक काटकर और आतिशबाजी के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस मौके पर भाजपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ केक काटा और सभी को शुभकामनाएं दी। भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सभी को सेवा भाव से कार्य करना चाहिए सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं हो सकता।प्रदीप बत्रा ने कहा कि दीनदुखियों की सेवा करने से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती उन्होंने इस मौके पर कहा कि मलेरिया और डेंगू की चपेट में लोग आ रहे हैं उनके लिए आज रविवार को रक्तदान के लिए कैम्प लगाया गया है जिसमें सैकड़ो समर्थक रक्तदान कर रहे हैं उन्होंने भी रक्तदान किया है। उन्होंने कहा लोगों से गरीबों और निर्धन परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए। ।कोरोना काल मे भी उन्होंने निर्धन और गरीब लोगों की मदद की है।इस दौरान प्रदीप बत्रा के 52 साल का होने पर उनके जन्म दिन पर तमाम सामाजिक संगठनों और उनके समर्थकों का कैम्प कार्यालय पर तांता लगा रहा सभी उनके समर्थक केक खिलाकर और बुके देकर उनका स्वागत करते नज़र आए तो वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में नगर वासी प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पहुंचे थे।प्रदीप बत्रा ने कहा कि रूड़कीं की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है जिसे वह कभी भुलाया नहीं पाएंगे। इस मौके पर ब्लड कैम्प भी लगाया जिसमे विधायक प्रदीप बत्रा ने जन्मदिन पर रक्तदान भी किया ।इस मौके पर सरकारी अस्पताल की टीम ब्लड बैंक इंचार्ज रजत सैनी डॉ नितीश पवन कश्यप स्टाफ नर्स अंजुम वीरेंद्र रावत विश्व दीपक अफजल विनीत भी मौजूद रही।कार्यक्रम में पार्षद सुबोध,प्रवीण मित्तल,अशोक सैनी,वीरेंद्र सैनी,सरदार सत्तवीर ,शुभम सैनी, कुलदीप सैनी,अभिषेक गुज्जर ,दीपक पांडे,नवनीत चेयरमैन,आशीष शौरभ राणा,सचिन गुप्ता शौर्य प्रताप हिमांशु नोटियाल नितेश ग्रोवर संजीव मेहंदीरत्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख
