रुड़की पिरान कलियर शरीफ के 2021 सालाना उर्स मेले में दूरदराज से जायरीन का इबादत करने के लिए पहुंचने का सिलसिला इस शुरू हो गया है अकीदत मंद अपने परिवारों के साथ साबिर सरकार की दरगाह पर जियारत करने के लिए लगा पहुंच रहे हैं बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं मेले को कई सेक्टरों में बांटा गया है दमकल विभाग की टीम भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर मौजूद रहती है इसी कड़ी में आज हरिद्वार जिला प्रांतीय रक्षक दल की तरफ से उर्स मेले में 33 जवानों की तैनाती की गई है यह सभी जवान शांति सुरक्षा और व्यवस्था के साथ-साथ घूम घूम कर मेले में अपनी ड्यूटी करेंगे कलियर पहुंचे जिला प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारी श्री वरद जोशी ने कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड के महापर्व कुंभ मेले में पीआरडी जवानों की मेला संपन्न कराने में अहम भूमिका रही है जिसे प्रशासन ने भी सराहा है आज रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ मेले ड्यूटी में लगे पीआरडी जवानों की ब्रीफिंग भी की गई
श्री वरद जोशी- जिला प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी हरिद्वार- ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
