आज प्राधिकरण द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार दो पूर्व किए गए सील व्यावसायिक निर्माणों को पुनः सील किया। एक व्यावसायिक निर्माण Monfort स्कूल के पास दुसरा शेरपुर में किया गया । उक्त अवैध स्वामियों द्वारा सील को तोड़कर निर्माण किया जा रहा था । प्राधिकरण द्वारा अब इनके ख़िलाफ़ एफ़ आई आर की तैयारी की जा रही है। उक्त द्वारा उत्तराखंड नगर नियोजन ऐक्ट 1973 का बार बार उल्लंघन किया जा रहा था।
उपस्तिथ अधिकारी कार्मिक श्री डी एस रावत सहायक अभियंता, श्री संजीव अग्रवाल अवर अभियंता व अन्य प्राधिकरण टीम थे । भगवानपुर चंदनपुर सहित पांच जगह पर निर्माण कार्यों को रुकवाया गया प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री डीएस रावत का कहना है कि अवैध निर्माणों के खिलाफ ऐसी कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
