विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 आयोजन के द्वितीय दिवस पर अंडर 14 बालिका वर्ग में एथलेटिक्स कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने हेतु श्री चाहने करीम सिद्धकी जी प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतलब पुर धन डेरी श्री वरद जोशी जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार श्री मुकेश भट्ट व्यायाम प्रशिक्षण हरिद्वार श्री रामपाल ब्लॉक सेवा समन्वय नारसन श्री रविंद्र रोड मंत्री शिक्षक संघ माध्यमिक हरिद्वार श्रीमती सीमा सहरावत श्रीमती सुषमा पांडे श्रीमती विधि गुप्ता श्री संजीव कुमार श्री पवन राणा श्री आलोक द्विवेदी श्री थॉट सिंह श्री ज्ञानेश्वर एवं श्री राजकुमार सैनी उपस्थित व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
