विधानसभा झबरेड़ा से भाजपा प्रत्याशी राजपाल बेलडा ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन में चौधरी कुलबीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी ने हवन पूजन के साथ कार्यालय का उद्घाटन कराया। इस मौके पर चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजपाल बेलडा को झबरेड़ा से टिकट देकर एक मजबूत प्रत्याशी दिया है। जिसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है। राजपाल को जिता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी ने कहा की कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसने देश की आजादी के बाद से देश के लिए विकास कार्य नहीं किए हैं। उसके साथ ही उन्होंने भाजपा के रीती नीतियों को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस मौके पर राजपाल बेलडा ने कहा कि भाजपा ने मुझे टिकट देकर झबरेड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं और भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा यदि झबरेड़ा की जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा तो झबरेड़ा में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा। इस मौके पर जुगेंद्र कुमार, अनीश गॉड, यशपाल सिंह आर्य, हाकमसिंह आर्य मौके पर मौजूद रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »