भगवानपुर के खेलपुर नसरुल्लापुर गांव में बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश के समर्थन में सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव में समर्थन का ऐलान किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भगवानपुर बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि खेलपुर में मुस्लिम समाज के जो लोग आज उनके समर्थन में आए हैं, उनके वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज चुनाव के वक्त में जो लोग वह किसी भी समाज अथवा किसी भी धर्म किसी भी जाति से ताल्लुक रखते हो जो भी उनके समर्थन में खड़े हो रहे हैं वह हमेशा उनके साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।सुबोध राकेश ने कहा कि कुछ लोग क्षेत्र में झूठी अफवाह फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी छवि को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोग अपनी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं हो पाएंगे। सुबोध राकेश ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय बाबू कलीराम राकेश, बड़े भाई स्वर्गीय काबीना मंत्री सुरेंद्र राकेश ने जो सम्मान सर्व समाज क्षेत्र में बसने वाले तमाम समाज का जो सम्मान किया जाता था, उन्होंने भी उन्हीं से सर्व समाज का सम्मान करना सीखा है, वह हमेशा अपने बड़ों के आदर्शों पर बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। आप सभी आने वाली 14 फरवरी को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर सुबोध राकेश को जीता कर विधानसभा भेजें आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके प्रिय नेता माननीय मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की तरह ही विकास कार्य करूंगा इस मौके पर वसीम काला, नोमान, नौशाद, कल्लू बीडीसी, अनीश दूधवाला, उवेश,फहीम, सरफराज, रहीम, जागीर, लक्खा, मुस्तकीम, अनीश, जिसान, भूरा मोहितपुर, गुड्डू, इरशाद, आदेश कुमार, भीम सिंह,धीर सिंह,नाथीराम, जॉनी, अमित, दिनेश कुमार हाजी अखलाक, हाजी बाब वाजिद, असरफ डायरेक्टर जिंदा हसन,सोहराब चौधरी, छोटा, मोहम्मद वसीम, तस्लीम, इरफान फना, सगीर, फारुख, सोनू, मतलूब प्रधान, तजुम्मल, मोहसिन, जैकी, जावेद दुकानदार, वसीम, गालिब, चुन्नीलाल, टिंकू,
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख