कलियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पार्टी को करारा झटका दिया है.महमूदपुर गांव के वरिष्ठ नेता फरहत नवाब सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में विश्वास जताते हुए सदस्यता ले ली है।कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद ने पार्टी में शामिल हुए लोगों का फूल मालाओं के साथ पार्टी का पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया.ऐसे में भाजपा पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है। फरहत नवाब सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्येकर्ता व पदाधिकारी रहे हैं।हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं,बीजेपी ने लोगो से झूठे वायदे कर जनता को गुमराह करने का काम किया है। लेकिन अब जनता समझ गई है और इनके झूठे वायदों में नही आने वाली है इस बार प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से झूठे लोगो से सावधान रहने और आने वाली 14 फरवरी को पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस मौके पर हाजी सईद हसन,चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली, हाजी तामोश सिद्दीकी, कल्लू त्यागी, आरिफ साबरी, गुलशाद सिद्दीक, इस्तेकार अली प्रधान, अर्सलान सिद्दीकी, बुरहान सिद्दीकी, कमाल सिद्दीकी, कम्मन सिद्दीकी, अहसान ठेकेदार, इसरार सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, वजीर अहदम, गुलफाम, गुफरान सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी, इदरीश सिद्दीकी, सरवर सिद्दीकी, हाजी साजिद अली, इसरार अली,अशरफ अली, डॉक्टर नसरत अली,जैद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
Ishwar Chandra buro Pramukh
