मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट।
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में चुनाव प्रचार में तेज़ी आने लगी है।आज मंगलौर क्षेत्र में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने धुँवाधार दौरा किया।स्टार प्रचारक के रूप में सचिन पायलेट सबसे पहले मंगलौर विधानसभा के टिकोला कलां गाँव मे मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए चुनाव प्रचार कर वोट माँगे। उन्होंने गुर्जर समाज सहित सभी लोगों से आग्रह किया कि जिस तरह मेरे बड़े भाई काजी निजामुद्दीन ने मुझे व कांग्रेस को राजस्थान में चुनाव जिताने का काम किया आज वह एहसान उतारने का मेरा भी वक्त आ गया है इसलिए मेरी आप सभी से हाथ जोड़कर गुजारिश है के मेरा या दौरा तभी सफल होगा जब आप लोग मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी भाई काजी निजामुद्दीन को भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा से अब देश की जनता त्रस्त हो चुकी है क्योंकि भाजपा ने अपनी सरकार के दौरान गरीबों पर वार किया है रोज़गार बिल्कुल खत्म कर दिया वही बढ़ती हुई महंगाई से देश की जनता त्रस्त हो चली है इसी लिए अब ज़रूरी हो गया है कि सरमायदारों की इस सरकार को उखाड़ फ्रेंकना है और कांग्रेस सरकार लाकर देश को खुशहाल बनाना होगा। राजस्थान कांग्रेस सरकार में विधायक कृष्णा पूनिया भी पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मे काजी निजामुद्दीन के चुनाव प्रचार में पहुंची।काजी निजामुद्दीन के अलावा कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री विनीत आर्य, इस्लाम चौधौरी,नवाज काजी,विकास अग्रवाल, प्रद्युम्न अग्रवाल आधे लोग मंगलोर विधानसभा से मौजूद रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख