आज संयुक्त सचिव, HRDA द्वारा अनाधिकृति निर्माणों के वादों 20 की सुनवायी की गयी। संयुक्त सचिव महोदय द्वारा अवैध प्लोट्टिंग्स पर अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही अनुपस्तिथ अवैध निर्माण को सील किए जाने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। सुनवायी के दौरान सहायक अभियंता डी एस रावत तथा अवर अभियंता संजीव अग्रवाल उपसितथ थे ।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
