Date-25-04-2022
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों
के लिए आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 25/04/2022 को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की में कक्षा बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होनेवाले विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया | इसका आयोजन विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाये देने तथा दिशा निर्देश देने के लिए किया गया | कक्षा बारहवीं को पढानेवाले सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान किन किन चीजों का ध्यान रखना है इसके बारे में दिशा निर्देश के साथ अपनी शुभकामनायें भी दी |
प्राचार्य श्री वी के त्यागी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड काल के विषम परिस्थितियों में विद्यार्थियों तथा उनके शिक्षकों ने प्रशंसनीय कार्य किया |आगे का समय सीखने का समय है क्यूँकि विद्यालय और महाविद्यालय के जीवन में भिन्नता है | विद्यालय में विद्यार्थी की हर एक गतिविधि पर शिक्षकों की नजर रहती है | गत वर्षों में कक्षा बारहवीं के परिणाम में हमारे विद्यालय ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है और इस बार भी हम इसे कायम रखेंगे | समय से घर से निकले और शांत मन से परीक्षा केंद्र पहुंचे | प्रश्न का उत्तर लिखने से पूर्व प्रश्न को अच्छे से समझ लें | सटीक उत्तर लिखे और अनावश्यक विस्तार से बचें | परीक्षाएं करीब आ रही हैं जिसकी वजह से छात्र तथा अभिभावक दोनों ही तनाव में होते है उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या या दुविधा आने पर बच्चों को अपने शिक्षकों तथा अभिभावकों से खुलकर बात करनी चाहिए | इससे बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों को तनाव दूर करने में मदद करेगी|
अपने संबोधन में उप प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि सभी विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें | बीच की छुट्टियों में समय का प्रबंधन करें | खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखें |
वर्तमान कक्षा बारहवीं के छात्रों ने विदा लेने वाले छात्रों को विभिन्न उपाधियों से विभूषित किया; जैसे: हर्षित एवं संध्या को मिस्टर एवं मिस परफेक्ट का ख़िताब, तेजस एवं राजनंदिनी को मिस्टर तथा मिस फेयरवेल के ख़िताब से नवाजा गया | कक्षा बारहवीं के विदा लेने वाले छात्रों मानव त्यागी, अबरार उल हक, एवं अभिनव कान्त मिश्रा ने विद्यालय जीवन के अपने विचार साझा किये |कार्यक्रम का संचालन वर्तमान कक्षा बारहवीं कि छात्रा अन्वेषा रावत एवं इरम ने किया | इस अवसर पर श्री ओमबीर सिंह, श्री प्रभाकर शर्मा, श्री प्रेमचंद, श्री संजीव कुमार , श्री संजीव सिंह, श्रीमती विद्योत्तमा मिश्रा, श्री विकास मेहंदीरत्ता, श्रीमती नीलम रहेजा, श्रीमती अलका अगरवाल, श्री संदीप सिंह रावत, श्रीमती शुभा सचदेवा, श्री अरविंद कुमार गुप्ता, श्रीमती ऋचा चौहान तथा श्रीमती पूनम कुमारी उपस्थित रही |
(वीo केo त्यागी)
प्राचार्य
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख