रुड़की में अवैध निर्माण पर जॉइंट मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्यवाही,रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने लगायी सील
रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने शहर में निर्माणाधीन दो मॉल पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जिसमें बड़े पैमाने पर खामियां मिलने पर दोनों मॉल पर सील लगाने की कार्यवाही की है जॉइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह के साथ एचआरडीए के अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। इस दौरान अंशुल सिंह ने कहा कि तहसील प्रशासन अवैध निर्माण को लेकर बेहद गंभीर है किसी भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।निर्माणाधीन बिल्डिंग में साइड बैक नहीं मिलने पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए के अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई। जॉइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि कुछ लोग एचआरडीए से अनुमति लेने के बाद भी निर्माण में बड़े पैमाने पर खामियां रखते हैं लेकिन अभी भी कुछ निर्माण पर एचआरडीए के अधिकारियों की अनुमति नहीं थी जिनकी शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों तक पहुंच रही थी निर्माण में बड़े पैमाने पर खामियां हैं जिनपर सील लगाने की कार्यवाही की जा रही है। इस मौके पर एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत ,जे ई संजीव अग्रवाल, तहसील कर्मचारी विनीत त्यागी, सिविल लाइन कोतवालीके एस एस आई दीप कुमार आदि प्रमुख रूप से इस कार्यवाही में मौजूद रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख