रुड़की नहर किनारे शिव भक्तों की सेवा के लिए राजपूत महासभा रुड़की हिंदू समाज संगठन हरिद्वार द्वारा विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे में स्वादिष्ट हलवा खीर बुरांश का जूस खाने का विशेष प्रबंध किया गया भंडारे की खासियत सबसे बड़ी गहराई की सभी चीजें देसी घी से बनाई गई थी जिसकी शिव भक्तों ने जमकर तारीफ की महासभा से जुड़े सभी लोगों का कहना है कि वह पिछले काफी समय से शिव भक्तों की सेवा करते आ रहे हैं शिव भक्तों की सेवा करना ही उनका परम धर्म है जिससे उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है रोजाना हजारों की संख्या में भंडारे में भोजन कर शिवभक्त आगे की यात्रा तय कर रहे हैं इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ने शिव भक्तों की सुरक्षा और दूसरी चीजों की बहुत अच्छे प्रबंध किए हैं इस मौके पर उन्होंने सरकार की भी जमकर तारीफ की
अध्यक्ष श्री प्रमोद पुंडीर राजकुमार चौहान पवन पुंडीर दयाराम भाटी विजेंद्र सिंह संजय अमित राणा राजेंद्र सिंह अनिल सिसोदिया दुली सिंह सुधीर गामा धर्मेंद्र रोहित सुभाष हेमेंद्र सिंह ठाकुर चंदन सिंह संदीप राणा शिवप्रताप विजय तोमर
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख