जाट समाज सेवा समिति द्वारा सीओ रुड़की को उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया। प्राधिकारियों ने कहा कि रुड़की सीओ जैसे युवा अधिकारी अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
रुड़की सीओ कार्यालय पहुंचे जाट सेवा समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि विवेक कुमार पिछले करीब 1 वर्ष से रुड़की की जिम्मेदारी संभाले हुए जोकि अपराध की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें आजतक जो भी जिम्मेदारी मिली वह उस पर खरा उतरे हैं। चारधाम यात्रा में उनकी सेवाएं सराहनीय रही इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की में शांतिपूर्ण माहौल रहा और यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कहा कि इस प्रकार के अधिकारियों को प्रोत्साहित करना समाज की जिम्मेदारी है। इस दौरान जाट समाज के लोगों ने पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर एवम शॉल पहनाकर सीओ विवेक कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर चौधरी राजेंद्र सिंह, विवेक चौधरी,अभिषेक चौधरी, विक्रांत चौधरी,मनीष, विमल चौधरी, कुलदीप चौधरी, राज सिंह राठी,नितिन चौधरी, महेश वर्मा,वचन सिंह ,वेदपल सिंह चौधरी, विनोद सिंह, मयंक चौधरी,सिद्धांत चौधरी, सुरेश मलिक, हिमांशु बाना, उदयवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख