आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की द्वारा विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ माननीय रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ (उपाध्यक्ष), डा0 रजत अग्रवाल (प्रबंधक), श्री दिनेश पंवार (उपप्रबंधक), श्री सतीश शर्मा (कोषाध्यक्ष), श्री अमरदीप सिंह (प्रधानाचार्य) के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कक्षा 10 के छात्र अक्षित सिंह (प्रथम), पार्थ गोयल (द्वितीय), मानवी सोही (तृतीय) एवं कक्षा 12 की छात्रा हंसिका वर्मा (प्रथम), भूमिका खाती(द्वितीय), प्रज्ञा(तृतीय), स्नेहा चौहान(तृतीय) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कक्षा 10 में अक्षित सिंह (सूचना प्रोद्यौगिकी), वंश चौधरी (विज्ञान) को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कक्षा 12 में हंसिका वर्मा (शारीरिक शिक्षा) स्नेहा चौहान (रसायन विज्ञान) और प्रियंाशु वशिष्ठ (गणित) को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
माननीय रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ जी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पुरस्कार प्राप्त करने वाले आप सभी भैया-बहनों की उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान आप सभी की माताओं का है क्योंकि हमारी प्रथम गुरु एवं संसार में अच्छे-बुरे का ज्ञान कराने वाली माता का स्थान हमारे ग्रन्थों में सर्वोपरि बताया गया है। अब सभी छात्र-छात्राओं का कर्त्तव्य है कि ‘‘जग सिर मौर बनाये भारत’’ इस पंक्ति को सार्थक बनाकर अपना जीवन सफल बनाये।
डॉ0 रजत अग्रवाल जी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आदर्श शिक्षक एवं आदर्श छात्र के समस्त गुणों को अपना कर छात्र एवं शिक्षक के मध्य सम्मान एवं संस्कार का सम्बन्ध रहना चाहिए साथ ही एक दूसरे की रक्षा करना, एक दूसरे के साथ रहना, एक विचार, एक व्यवहार द्वारा स्वयं को एवं समाज को सुरक्षित एवं शक्तिशाली बनाने में अपना योगदान दें सकते है।
श्री सतीश शर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को विद्यालय परिणाम, सफल संचालन और शिक्षा जगत में विद्यालय द्वारा किये जा रहे अनूठे प्रयोगों एवं प्रयासों के लिए शुभकामनायें देते हुए विद्यालय की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने कहा कि विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र देश-राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे। नवीन विचारो रचनात्मक और क्रियात्मक कार्यो से भारत के युवा देश व समाज के हित में कार्य कर राष्ट्र को उन्नत शिखर पर ले जाने को सक्षम है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय एवं घर का वातावरण, संस्कार एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका एक आदर्श छात्र के निर्माण में अपना योगदान निभाते है। यही प्रतिभाशाली होनहार युवा राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अपने दायित्व एवं कर्त्तव्यों का निर्वाह कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाते है।
कक्षा 10 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं वीर सक्षम सिंह, अक्षय सेन, स्नेहा, स्नेहा राठी, पुष्पेन्द्र सिंह, वंश चौधरी, अंशिका, अभिनव, ख्वाईश, अदित्य, हर्षित, राधिका, अरिका, आरूषि, गौरव, विशु, विदिषा, खुशी, सानवी, कनुप्रिया, दिव्यांशी, सारा पंवार, तनुष, निहारिका, मंथन, श्रृद्धा, अनन्या सैनी को सम्मानित किया गया।
कक्षा 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं प्रियांशु वशिष्ठ, प्राची, आंचल चौधरी, प्रियांशी राणा, वसुंधरा सिंह, वर्णिका राठी, वंश कैरो, मृत्युंजय चौधरी, भानु प्रताप सिंह, वैष्णवी सिंघल, सुमेधा, काजल, आयुषी पंवार, वैष्णवी, शताक्षी, देवांक चौधरी, आर्यन चौधरी, नमन सिंघल, सारिका, लक्ष्य चौधरी, दिव्यांशु शर्मा, माधव गोस्वामी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के श्री मोहन सिंह मटियानी (उप प्रधानाचार्य), कलीराम भट्ट (उप प्रधानाचार्य), आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह पुुण्डीर सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

अमरदीप सिंह
प्रधानाचार्य

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »