रुड़की के लोटस होटल में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर किरण चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित होने पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया । इस मौके पर रुड़की नवीन मंडी के व्यापारियों ने भी उनका स्वागत कर इस जीत को भारतीय जनता पार्टी की बड़ी कामयाबी बताया । इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर श्रीमती कल्पना सैनी ने कहा कि यह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है उन्होंने हरिद्वार की जनता को इसका श्रय दिया और सभी का आभार व्यक्त किया। वही निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये डॉ.किरण चौधरी ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यो पर मोहर लगाकर भाजपा को मज़बूत किया है । किरण चौधरी ने कहा मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसे वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करेंगे। किरण चौधरी ने हरिद्वार की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया । उन्होंने कहा यह मेरी नही हरिद्वार की जनता की जीत है अब उनका उद्देश्य हरिद्वार का विकास कराना है। हरिद्वार का इस मौके पर पूर्व न्यायाधीश श्री ब्रहम सिंह वर्मा ने कहा कि ओबीसी का आरक्षण देकर हरिद्वार जिला पंचायत का चुनाव करा कर उत्तराखंड सरकार ने एक न्याय पूर्ण काम किया है। लोटस होटल के एमडी श्री विजेंद्र गोयल ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों में खुशी की लहर है और उनके बीच का एक छोटा सा कार्यकर्ता पार्टी का बड़ा चेहरा बनकर उभरा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने और व्यापारियों ने एक साथ मिलकर कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास लेकर पार्टी को मजबूती देकर लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री ब्रहम सिंह वर्मा ने की। इस मौके पर मौजूद लोटस होटल के एमडी श्री विजेंद्र गोयल, दीपक अग्रवाल, मदन चौधरी, जितेंद्र अरोड़ा, बिट्टू पार्थी, प्रदीप पार्थी, अशोक त्यागी, अरुण गोयल, सुधीर एडवोकेट, धर्मवीर, पिंकी, राम कुमार शर्मा, अनुराग गुप्ता ,अनिरुद्ध गुप्ता, नितिन शर्मा, योगेंद्र सिंह पटवारी, बंटी चौधरी, शोभित, अंशुल गोयल, आदेश गोयल, तरुण त्यागी, विक्की चौधरी, एडवोकेट मिट्ठू हाकम चौधरी मौजूद रहे।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »