रुड़की धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड लक्ष्मी शुगर मिल इकबालपुर हरिद्वार का आज पूजा विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई अब किसान मिल में जल्दी गन्ना डालकर अपने दूसरी फसलों की बुवाई करके फायदा उठा सकेंगे इस मौके पर भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली बुग्गी बैलगाड़ी में गन्ना लेकर मिल परिसर में पहुंचे जिन्हें देखकर धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व लक्ष्मी शुगर मिल इकबालपुर प्रबंधन काफी खुश हुआ प्रबंधन की चेयरमैन श्रेया साहनी का कहना है कि उनकी व उनके पूर्वजों की यादें इस मील से जुड़ी हुई हैं किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए मिल प्रबंधन उनके साथ रात दिन खड़ा है किसानों का हर समय उन्हें समर्थन मिलता रहता है इस मौके पर उन्होंने सभी किसान भाइयों को मिल से जुड़े रहने के लिए शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद भी दिया इस मौके पर मिल के सर्वोच्च पद पर तैनात श्री समीर सुहाग ने बताया कि मिल में किसानों को ठहरने के लिए उचित व्यवस्था वह खाने के लिए कैंटीन बनाया गया है ताकि आने वाले समय में किसान भाइयों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े तोल कांटे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि कैमरे में कैद हो सके
श्रेया साहनी चेयरमैन धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड चीनी मिल इकबालपुर हरिद्वार
समीर सुहाग यूनिट हेड लक्ष्मी शुगर मिल इकबालपुर हरिद्वार

सुनील ढींगरा प्रधान प्रबंधक गन्ना चेयरमैन सुंदर लाल सैनी वाइस चेयरमैन चौधरी मुकेश पंवार तेजपाल सिंह सागर चौधरी श्री पवन कुमार डायरेक्टर श्री अतुल कुमार त्यागी डायरेक्टर

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »